
सोशल मीडिया पर ‘नेशनल क्रश’ घोषित की जा चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का नया वीडियो आया है. सोमवार को उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के गाने का एक क्लिप वायरल हो गया था, वहीं अब उनका यह नया वीडियो भी लोगों को घायल कर रहा है. यह नया वीडियो असल में प्रिया की फिल्म का टीजर है.

वेलेंटाइंस डे से ठीक पहले इस टीजर को मंगलवार को रिलीज किया गया. जिस तरह प्रिया प्रकाश मशहूर हुई हैं, लगता है कि 3 मार्च को रिलीज से पहले ही उनकी यह फिल्म देश-दुनिया में सुपरहिट हो जाएगी. टीजर में क्लासरूम का सीन है. मैडम बोर्ड पर लिखने में व्यस्त है, जबकि प्रिया अपने को-स्टार रोशन अब्दुल राहूफ से नैन लड़ा रही हैं.

पिछले वीडियो की तरह इस वीडियो को देखकर भी स्कूल के दिन याद आने वाले हैं. आंखों-आंखों में होने वाली शरारत भरी बातों का सिलसिला फिर से चलने वाला है.

टीजर वीडियो में प्रिया अपने बॉयफ्रेंड रोशन को फ्लाइंग किस दे रही हैं. हालांकि, यहां भी उनका अंदाज कातिलाना है, क्योंकि वो ये फ्लाइंग किस हाथों से बंदूक चलाकर दे रही हैं. रोशन भी उसी अदा से घायल भी होते दिख रहे हैं.

‘ओरु अदार लव’ के इस टीजर को ख़बर लिखे जाने तक 15 घंटों में 2.8 मिलियन बार देखा जा चुका है. उमर लुलु के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी.
देखें वीडियो